Logo
शिक्षण संस्थान, मेदक
INSTITUTE OF LEARNING, MEDAK
India Logo

Home Page

प्राक्कथन

आ.नि.शि.सं., मेदक का वर्ष 2019-20 के दौरान आयोजित विभिन्नी पाठ्यक्रमों पर इस सूचना को प्रकाशित करते हुए मुझे अत्यएधिक प्रसन्न ता हो रही है। यह प्रशिक्षण कैलेण्ड र आ.नि.संगठन की आवश्यमकताओं, आयुध निर्माणी बोर्ड द्वारा जारी मार्गदर्शी, प्रतिभागियों से प्राप्तै प्रतिपुष्टि और निर्माणी के प्रबंधन विकास अधिकारी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
       आ.नि.शि.सं.,मेदक सदा संगठन के बदलती जरूरतों को गति देने एवं तदनुसार प्रबंधन व तकनीकी क्षेत्रों में प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों की रूपरेखा बनाने में उत्कृ,ष्टी प्रयास कर रही है।

कम्यूर प टर न्यूुमरिकल कंट्रोल (सीएनसी), आ.नि.शि.सं.मेदक का कोर कॉम्पिटेन्सी क्षेत्र होने के कारण, सीएनसी प्रोग्रामिंग, प्रचालन एवं अनुरक्षण (इलेक्ट्रा निक्सप व मेकानिकल दोनो) विभिन्ने प्रकार के पाठ्यक्रमों को आयोजित कर आधुनिक निर्माण प्रक्रिया के चुनौतियों को स्वीसकार करने के लिए जरूरी कौशल आद्यतनीकरण की तलाश करने में सबसे आगे है। मुझे सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आ.नि.शि.सं.,मेदक ने फानूक सिमुलेशन एवं सिनुमेरिक 840डी के लिए सीएनसी सिमुलेशन विकसित किया है। प्रशिक्षण को सरल बनानें हेतु निजी कंप्यूटर में सॉफटवेयर डाला गया है। मुझे विश्वा स है कि सिमेन एवं फानूक नियंत्रकों पर प्रोग्रामिंग करने के लिए सही समय पर प्रशिक्षण से निर्माणियों को आवश्यवक लाभ होगा।

इन पाठ्यक्रमों के अतिरिक्तत, आ.नि.शि.सं.मेदक ने दीर्घ अवधि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जैसे, कनिष्ठ् कार्य प्रबन्धाकों (पदोन्नैत व एसजी), कार्यवेक्षकों (पदोन्न्त) के लिए पुनश्चकर्या, और विभिन्नक अल्प अवधि के पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है - जैसे कृत्रिम बुद्धि , सीएडी और डी, आर एंड डी लोग के लिए पुनरभिविन्यास पाठ्यक्रम, गुणवत्ता मानक और उसका व्यवहार, विश्ले षण और अभिकल्परना यांत्रिक पर जागरूकता। इसके साथ ही झलाई तकनीकी, आई टी सुरक्षा और साइबर सुरक्षा, औद्योगिक संरक्षा और प्रज्ञात्मक सम्पत्ति अधिकार इत्याखदि वर्ष 2019-20 के लिए योजनाबद्ध है।

आ.नि.शि.सं.मेदक प्रशिक्षण मानक के साथ आधारभूत सुविधाओं में सुधार लाने में निरंतर प्रयासरत है। छात्रावास में भोजन कक्ष एवं मनोरंजन कक्ष वातानाकूलित है। कक्षाओं के लिए ऊर्जा समर्थन के लिए यूपीएस पद्धति के साथ उपलब्धक कराया गया है। खेल सुविधाएं जैसे बैडमिंटन, वॉलीबॉल, व्यांयाम एवं शतरंज को दीर्घावधि एवं अल्पाधवधि पाठ्यक्रम प्रतिभागियों के लिए निर्माण किया जा चुका है। इंटरनेट की सुविधा व संदर्भ पुस्तंकालय प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध कराया गया है। आनिशिसं मदेक के पास प्रतिभागियों के लिए निर्मित सुखद सीखने की सुविधाओं के साथ छात्रावास में सुसज्जित ‍100 बिस्तार उपलब्धक है।

इन सभी वर्षों के दौरान दिए गए सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्य क्त. करते हुए मैं निर्माणियों के वरि.महाप्रबन्धसकों/महाप्रबन्धमकों और प्र.वि.अ. और विभागों/संबद्ध संस्थायपनाओं के प्रमुखों से अनुरोध करता हूँ कि कार्मिकों के ज्ञान और कौशल वृद्धि के लिए आ.नि.शि.सं.मेदक द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों का पूरा लाभ उठाऍं।


वर्ष 2019-20 के दौरान सभी निर्माणियों / इकाइयों से अधिकतम संख्यान में कर्मचारियों को भेजने में विकासात्म0क तकनीकी एवं प्रबंधकीय जरूरतों के साथ-साथ आधुनिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मैं आ.नि.शि.सं.मेदक के उद्देश्यों को पूर्ण करने में आपके सहयोग और प्रोत्सांहन की आशा करता हूँ।

(पी. रामकृष्णा)

प्रधान निदेशक